scorecardresearch
 

UPSC ने किया एनडीए और एन ए एग्जाम 2014 का रिजल्ट घोषित

संघ लोकसेवा आयोग(यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए), नवल एकेडमी (एनए)-2014 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
X
NDA
NDA

संघ लोकसेवा आयोग(यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए), नवल एकेडमी (एनए)-2014 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 342 कैंडिडेट्स पास किए गए हैं. नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपीएससी साल में दो बार एनडीए और एनए के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करती है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है.

इंटरव्यू सर्विस सलेक्शन बोर्ड(एसएसबी) द्वारा लिया जाता है. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को अब मेडिकल जांच और दूसरे सर्टिफिकेट जमा करने होंगे. रिजल्ट आप http://upsc.gov.in/exams/finalresults/nda1/2014/NDA_I_2014_FinReslt_Engli.pdf पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement