संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को संयुक्त मेडिकल सेवा (सीएमएस) परीक्षा के नतीजों का ऐलान किया जिसमें 1,310 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.
सीएमएस परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को रेलवे, भारतीय आयुध कारखाना स्वास्थ्य सेवा, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा, पूर्व दिल्ली नगर निगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में मेडिकल अधिकारियों के पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल 1,310 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई जिसमें 588 सामान्य श्रेणी, 398 अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी, 210 अनुसूचित जाति श्रेणी और 114 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार हैं.
यूपीएससी ने सीएमएस के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 30 जून को ली थी और इंटरव्यू नवंबर-दिसंबर 2013 में हुए थे. सरकार ने सीएमएस परीक्षा संबंधी अपने विज्ञापन में रिक्तियों की संख्या 1,492 बताई थी. विज्ञप्ति के मुताबिक, नतीजे जारी होने की तारीख के करीब 15 दिन बाद यूपीएससी की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन’ पर अंक पत्र (मार्क शीट) उपलब्ध करा दिया जाएगा.
मार्क शीट 45 दिनों के लिए वेबसाइट पर डाली जाएगी. अपने क्रमांक और जन्म तिथि की जानकारी देकर उम्मीदवार वेबसाइट पर अपनी मार्क शीट देख सकते हैं. विशेष अनुरोध पर छात्रों को डाक के जरिए मार्क शीट की मुद्रित प्रति भी मुहैया कराई जा सकती है.