केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), नौसेना अकादमी तथा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिखित हिस्से के परिणाम घोषित कर दिये.
यूपीएससी द्वारा गत वर्ष 11 अगस्त को ली गई लिखित परीक्षा तथा उसके बाद रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिये गए साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर 570 उम्मीदवारों को सफल घोषित कर दिया गया है.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इन उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 132वें कोर्स के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना शाखाओं और 94वें इंडियन नैवल एकैडमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश मिलेगा जो कि जुलाई 2014 से शुरू होगा.