UPSC Engineering Services, Combined Geo-Scientist 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE 2022) और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
दोनों परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन आज 22 सितंबर को जारी किए गए हैं और आवेदन 12 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 20 फरवरी को आयोजित की जानी हैं. इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम दोनो के लिए कम से कम 21 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है मगर आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट स्तर की डिग्री होनी चाहिए जबकि इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए, आवेदकों को UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. बता दें कि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
इंजीनियरिंग सर्विस नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें