संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2014 की इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें 589 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
आयोग ने बताया कि इंजीनियरिंग सर्विस की लिखित परीक्षा पिछले साल जून में हुई थी और पर्सनल टेस्ट के लिए इस साल जनवरी-फरवरी में इंटरव्यू हुआ था.
आयोग के अनुसार सफल उम्मीदवारों में 287 सामान्य वर्ग के, 173 अन्य पिछड़ा वर्ग के, 85 अनुसूचित जाति वर्ग के और 44 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं. सरकार द्वारा आयोग को 667 रिक्तियों की जानकारी दी गई है.
जो कैंडिडेट एग्जाम या भर्ती से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं वो यूपीएससी परिसर में परीक्षा हॉल की इमारत के पास एक ‘सुविधा केंद्र’ या टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर जानकारी या स्पष्टीकरण हासिल कर सकते हैं.
आयोग ने कहा कि नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.
- इनपुट भाषा