scorecardresearch
 

UPSC Exam Dates 2025: जारी हुआ यूपीएससी 2025 का एग्जाम कैलेंडर, देखें कब होगा कौन-सा एग्जाम

UPSC Exam Calendar 2025 released: यूपीएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आगामी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025, 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
UPSC Exam Calendar 2025
UPSC Exam Calendar 2025

UPSC 2025 Exam Calendar Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी परीक्षाओं 2025 का एग्जाम कैलेंडर (UPSC Exam Calendar 2025) जारी कर दिया है. आयोग अगले साल आयोजित होने वाली विभिन्न भर्तियों और परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करता है. कैलेंडर परीक्षा की तारीख को भी अधिसूचित करता है, हालांकि, परिस्थितियों के अनुसार परीक्षाओं और भर्तियों की तारीखें, अधिसूचना, प्रारंभ और अवधि में बदलाव भी किया जा सकता है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 2025 में होने वाली परीक्षाओं (UPSC Exam Dates 2025) तारीख और जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Advertisement

9 फरवरी को होगी यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025

2025 के लिए यूपीएससी भर्ती परीक्षा दो दिनों के लिए यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित के साथ शुरू होंगे, जो 11 जनवरी 2025 को होगा. इसके बाद संयुक्त भू-वैज्ञानिक (Combined Geo-Scientist) (प्रारंभिक) परीक्षा और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 25 मई 2025 को होगा

N.D.A. & N.A. परीक्षा (I), 2025, और C.D.S. परीक्षा (I) 2025, 13 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली है. सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025, सीएस (पी) परीक्षा 2025 के माध्यम से 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.

यहां चेक करें यूपीएससी परीक्षा 2025 की तारीखें

UPSC Annual Exam Calendar 2025: ऐसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: कंटेंट में 'Annual Calendar 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यूपीएससी एग्जाम 2025 कैलेंडर स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement