18 जून को UPSC परीक्षा होने वाली है. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो पहले कुछ बातों को जान लेना जरूरी है.
1. UPSC ने कहा है कि परीक्षा में मोबाइल फोन या ब्लूटूथ आदि गैजट लाने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. यहां तक कि कैंडिडेट्स को भविष्य की
परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा.
सफलता की बुलंदियों पर हैं तो ना करें ये काम
2. मोबाइल फोन जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कि लैपटॉप और कैलकुलेटर आदि भी परीक्षा कक्ष के भीतर ले जाने पर रोक होगी.
3. परीक्षा के दिन बेहतर होगा कि आप अपने साथ कोई बैग न लेकर जाएं. क्योंकि जाहिर तौर पर आपको बैग सेंटर के बाहर रखना होगा और बैग की सुरक्षा की गैरंटी नहीं
होगी.
बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...
4. परीक्षा वाले दिन लास्ट मिनट भाग-दौड़ से बचने के लिए आप एक दिन पहले रात को ही सारी तैयारी कर लें. मसलन, पेन, पेंसिल आदि चीजें रख लें.
5. परीक्षा सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंचे. इससे आप मानसिक तौर पर रिलैक्स रहेंगे और परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.