UPSC CSE 2024 Prelims Exam Tips: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) देश की सबसे कठिनतम और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. लाखों उम्मीदवार सिविल सर्विसेज में जाने के लिए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते हैं. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 26 मई 2024 को होगा. प्रीलिम्स एग्जाम में अब करीब तीन महीने का ही समय बचा है. उम्मीदवार, प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी (UPSC Prelims Preparation) कर रहे होंगे. इस बीच यूपीएससी टॉपर्स के शेयर किए गए टिप्स अभ्यर्थियों की काफी मदद कर सकते हैं.
IAS कृतिका मिश्रा ने UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए किताबों की लिस्ट शेयर की थी
हाल ही में हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉपर IAS कृतिका मिश्रा ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए किताबों की एक लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर शेयर की थी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'UPSC Prelims परीक्षा हेतु मात्र 91 दिन बचे हैं. अभ्यर्थियों हेतु Prelims परीक्षा पुस्तक सूची शेयर कर रही हूं. ये आपकी अंतिम तैयारी को streamline करने में सहायक हो सकती है.' हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि ये पुस्तक सूची ना तो अंतिम है और ना ही सबसे अच्छी. जहां आपको स्रोत ना मिल पा रहा है, वहां इसे फॉलो कर सकते हैं और अपने अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं. उन्होंने हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविस सर्विसेज एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे रिजल्ट की शुभकामनाएं भी दी हैं.
दूसरे अटेंप्ट में पाई थी सफलता
कानपुर की कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया था. यह उनका दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्हें 66वीं रैंक मिली थी. पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं. उन्होंने बताया था कि वे अपने पहले अटेंप्ट में इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन चूक गई थीं.
IAS कृतिका के जरूरी टिप्स
IAS कृतिका का कहना है कि हिंदी भाषा के बच्चे मन में अंग्रेजी का डर बैठा लेते हैं. उन्हें इस तरह की मनोवृत्ति से बचना होगा. कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात रखनी आनी चाहिए. ध्यान रखें कि पूरा सिलेबस देखें और हर प्वाइंट को कवर करने की कोशिश करें. ट्रैप क्वेश्चन को छोड़ना आना चाहिए. निगेटिव मार्किंग से बचें. पिछले 10 वर्षों के क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें.
IAS सोनल गोयल ने शेयर की थी अपनी मार्कशीट
इससे पहले IAS सोनल गोयल (IAS Sonal Goel) ने उम्मीदवारों को मोटिवेट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर अपनी यूपीएससी CSE मेन्स 2007 की मार्कशीट शेयर की थी. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को मोटिवेट करने के लिए मार्कशीट शेयर करते हुए अपनी सफलता और असफलता के बारे में बताया था. उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे साल 2007 में अपने पहले अटेंप्ट में असफल रही थीं, लेकिन अगले साल 2008 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया था. वे 2008 में UPSC में ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल करने के बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुई थीं.
पहले अटेंप्ट में असफलता के बाद नहीं मानी हार
आईएएस सोनल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जब मैंने अपनी UPSC सिविल सेवा 2007 मेन्स मार्कशीट देखी तो पुरानी यादें ताजा हो गईं, जिसने मुझे उन ट्रायल्स और जीत की याद दिला दी जिनके कारण मई 2008 के नतीजों में अंतिम चयन हुआ. मैं उम्मीदवारों के साथ केवल यह शेयर करना चाहती हूं कि अपने पहले प्रयास में मैं मेन्स एग्जाम में जनरल स्टडीज के पेपर में कम मार्क्स की वजह से इंटरव्यू से चूक गई थी. हालांकि, इस झटके ने मेरे यूपीएससी के लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के मेरे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया था.' उन्होंने दोगुनी मेहनत की.
नौकरी के साथ की थी यूपीएससी की तैयारी
उन्होंने बताया था कि पहले अटेंप्ट में असफलता के बाद खुद को पूरी तरह से जनरल स्टडी के पेपर में महारत हासिल करने, नोट्स बनाने, बार-बार दोहराने और उत्तर लिखने पर जोर देते हुए मेन्स के अन्य पहलुओं में सुधार करने के लिए समर्पित कर दिया. दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी करने और सीएस (कंपनी सचिव) के रूप में नौकरी करने के साथ-साथ यूपीएससी सिलेबस के हर पहलू पर अपना दिल और आत्मा लगा दी.
यूपीएससी की तैयारी के लिए IAS सोनल की सलाह
वे कहती हैं, 'इस जर्नी पर विचार करते हुए, मुझे उम्मीदवारों के लिए यह अमूल्य सीख याद आती है. यह याद दिलाता है कि अगर आपका इरादा पक्का हो तो कोई भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती. हर सफलता और असफलता सीखने-सुधार करने और आखिर में जीत का मौका है. इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए, जुनून के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करें और अपने सपनों को कभी न भूलें. दृढ़ता से ही महानता प्राप्त होती है.