UPSC Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा, (IFS) मेन्स एग्जाम 2020 के लिए इंटरव्यू राउंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. UPSC ने IFS Mains Exam 2020 के क्वालिफाइड उम्मीदवारों की रोल नंबर वाइस लिस्ट 16 जून, 2021 को ही जारी कर दी थी. मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 222 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं और जारी इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर लें.
UPSC IFS 2021 Interview Schedule: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज के स्क्रॉल पर इंटरव्यू शेड्यूल का लिंक दिखाई देगा, इसे क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिख रहे pdf लिंक को ओपन करें.
स्टेप 4: इंटरव्यू शेड्यूल आपके स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें.
UPSC IFS Mains Exam 2020 इस वर्ष 28 फरवरी से 07 मार्च तक आयोजित किए गए थे. UPSC IFS साक्षात्कार राउंड का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, आयोग द्वारा इंटरव्यू 18 अक्टूबर, 2021 से आयोजित किए जाएंगे. केवल मेन परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें