UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, दोनों परीक्षाओं का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. परीक्षाएं कोरोना संकट के बीच आयोजित की जा रही हैं.
अब एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को स्थल, समय और अन्य जानकारी मिल जाएगी. वहीं COVID-19 के संकट को देखते हुए परीक्षा का आयोजन सावधानीपूर्वक किया जाएगा.
परीक्षा में जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज में दोनों परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की विस्तृत टाइम टेबल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
UPSC Indian Economic and Statistical Services: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
UPSC Indian Economic and Statistical Services: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1 - सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अब नए पेज के खुलने पर 'Admit card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - अब नए पेज पर अपनी परीक्षा का चयन करें.
स्टेप 5 - जरूरी निर्देशों को पढ़ें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
स्टेप 6 - अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 7 - स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
स्टेप 8 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)