scorecardresearch
 

UPSC: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) 2014 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस-2014 (IES) के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. 15 सीटों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है. देश भर के 19 परीक्षा केंद्रों पर 24 मई को आईईएस की परीक्षा होगी.

Advertisement
X
यूपीएससी, दिल्‍ली
यूपीएससी, दिल्‍ली

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस-2014 (IES) के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. 15 सीटों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है. देश भर में 19 एग्‍जाम सेंटर पर 24 मई को आईईएस की परीक्षा होगी.

Advertisement

योग्‍यता:
उम्र- आवेदन के लिए उम्र की न्‍यूनतम योग्‍यता 21 साल और अधितकम 30 साल है. जबकि एससी और एसटी के छात्रों को 5 साल और ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट दी गई है.

शिक्षा- परीक्षार्थी को आवेदन के लिए इकोनॉमिक्‍स, अप्‍लाइड इकोनॉमिक्‍स, बिजनेस इकोनॉमिक्‍स या इकोनोमेट्रिक्‍स में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

चुनाव प्रक्रिया- IES के लिए उम्‍मीदवार का चुनाव दो चरणों में होगा. इसके तहत पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, जो 100 अंकों का होगा. बाद में लिखित परीक्षा में सफल अभ्‍यार्थी का साक्षात्‍कार लिया जाएगा.

परीक्षा के विषय:
परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों का जवाब अंग्रेजी में देना अनिवार्य है. इसके साथ ही प्रश्‍नपत्र भी अंग्रेजी में होंगे. कोई भी सवाल वैकल्पिक नहीं होगा.

1. जनरल इंग्लिश- 100 अंक
2. जनरल स्‍टडीज- 100 अंक
3. जनरल इकोनॉमिक्‍स (I)- 200 अंक
4. जनरल इकोनॉमिक्‍स (II)- 200 अंक
5. जनरल इकोनॉमिक्‍स (III)- 200 अंक
6. इंडियन इकोनॉमिक्‍स- 200 अंक

Advertisement

कैसे करें आवेदन:
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए यूपीएससी की साइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्‍नेचर की स्‍कैन कॉपी की जरूरत पड़ती है. वहीं स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के नजदीकी ब्रांच या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्‍क जमा किया जा सकता है.

आवेदन शुल्‍क:
जनरल या ओबीसी के छात्रों के लिए 200 रुपये. एससी/एसटी/महिला/आंशिक रूप से अपाहिज लोगों के लिए आवेदन शुल्‍क माफ है.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement