scorecardresearch
 

UPSC NDA Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे यूपीएससी एनडीए-एन परीक्षा का एडमिट कार्ड, 13 अप्रैल को एग्जाम

UPSC NDA Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए-एनए परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. एनडीए और एनए परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, यूपीएससी का लक्ष्य कुल 406 एनडीए एनए रिक्तियों को भरना है.

Advertisement
X
यूपीएससी एनडीए परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. सांकेतिक तस्वीर
यूपीएससी एनडीए परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. सांकेतिक तस्वीर

UPSC NDA Admit Card 2025: यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) परीक्षा (1) 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर-जनवरी में चली थी. जिन उम्मीदवारों ने UPSC NDA NA Exam 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही यूपीएससी एनडीए-एनए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है.

Advertisement

UPSC NDA Admit Card: कब और कहां मिलेगा?
एनडीए और एनए परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in जारी किया जाएगा. आयोग के अनुसार, "पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि से पहले वाले सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट (upsconline.gov.in) पर उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा." एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग-इन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी.

Steps to Download UPSC NDA Admit Card: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: यहां 'UPSC NDA NA 1 Admit Card 2025' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण 11 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक आयोजित किए गए थे. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, यूपीएससी का लक्ष्य कुल 406 एनडीए एनए रिक्तियों को भरना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement