UPSC NDA I 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से शुरू होंगे तथा 19 जनवरी तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. जो उम्मीदवार इस बार UPSC NDA I 2021 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
कुल पदों की संख्या नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी. निर्धारित योग्यताओं और आवेदन के जरूरी दिशानिर्देश भी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किए जाएंगे. विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर बताया जा सकता है कि आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए निशुल्क होगा. जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, UPSC NDA I 2021 परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन भारतीय थलसेना, नौसेना और एयर फोर्स विंग में भर्ती के लिए किया जाएगा.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें