UPSC NDA, NA 2 Exam 2022 Notification @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी या UPSC NDA, NA 2 परीक्षा के लिए आज 18 मई, 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एनडीए, एनए परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में परीक्षा के संबंधित सभी जरूरी जानकारियां चेक कर आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू हो गया है. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लगभग 20 दिन का समय मिलेगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जून, 2022 है.
आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार लास्ट डेट के बाद आवेदन दर्ज नहीं कर सकेंगे. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर को किया जाना है. उम्मीदवार सभी जरूरी डेट्स यहां चेक कर सकते हैं.
इवेंट | डेट |
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट | 18 मई 2022 |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट | 18 मई 2022 |
आवेदन करने की लास्ट डेट | 07 जून 2022 |
परीक्षा की डेट | 04 सितंबर 2022 |
नोटिफिकेशन के अनुसार, एनडीए में 370 और एनए में 30 रिक्तियां हैं. कुल 30 रिक्तियां इस भर्ती के माध्यम से भरी जाएंगी. लिखित परीक्षा 04 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें