UPSC NDA NA I 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज 22 दिसंबर को नेशनल डिफेंस एकेडमी या UPSC NDA I 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंडो भी ओपन हो जाएगी. लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर फॉर्म भर सकेंगे और अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
UPSC NDA I 2022 परीक्षा की तारीख 10 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी, 2022 को समाप्त होगा. रिक्तियों की संख्या, पात्रता और अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएंगी. हालांकि, परीक्षा से जुड़ी जरूरी डेट्स आयोग ने अपने एग्जाम कैलेंडर में जारी कर दी हैं. कैंडिडेट्स जरूरी डेट्स यहां चेक कर सकते हैं.
UPSC NDA NA I 2022: अप्लाई करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एनडीए एनए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर अपने नाम और फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब जारी हुए रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें.
स्टेप 5: मांगी गई जानकारियां भरें औरडॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: फीस जमा कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
UPSC NDA I 2022 परीक्षा एक ही दिन में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. हाल ही में, आयोग ने अंतिम भर्ती के लिए NDA I 2021 परीक्षा का परिणाम भी जारी किया है. कोई भी जानकारी या अपडेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर ही जारी किया जाएगा.