UPSC NDA/NA I 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेदमी/ नेवेल एकेडमी NDA/NDA I 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही सभी पात्र उम्मीदवारों (पुरुषों और महिला दोनों) के लिए एप्लीकेशन विंडो भी खुल गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग कर सकते हैं.
UPSC NDA/NA I 2022: रिक्तियों का विवरण
UPSC NDA/NA I 2022 Notification: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एनडीए/एनए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 5: मांगी गई जानकारियां भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
स्टेप 6: फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में 400 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं. परीक्षा शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पहले उम्मीदवारों को एक ई-एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए इस बार नेगेटिव मार्किंग होगी. यह 900 नंबरों के लिए गणित और सामान्य योग्यता की परीक्षा होगी. UPSC NDA I 2022 परीक्षा की डेट 10 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है. ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, 2022 है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें