UPSC NDA NA I Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार 26 मार्च को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA/NA) परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल है. परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है.
UPSC NDA NA I Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज के स्क्रॉल पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: इस लिंक पर जाएं और नये पेज पर दिख रहे pdf लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नये पेज पर Click Here का बटन क्लिक करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर दिख रहे सभी निर्देश पढ़ें और Yes पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करें और लॉगिन करें.
स्टेप 7: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें. एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का वर्ष और अन्य विवरण होना चाहिए. अपने सभी डिटेल्स एडमिट कार्ड पर चेक कर लें. एग्जाम सेंटर पर एंट्री निर्धारित समय से 10 मिनट पहले यानी सुबह 9:50 बजे बंद कर दी जाएगी और उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को केवल काले पेन से ही परीक्षा देनी होगी. अन्य जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध हैं.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें