scorecardresearch
 

UPSC NDA NA I 2023: सेना में शामिल होने का मौका, यूपीएससी ने शुरू किए एनडीए-एनए के आवेदन, इतनी हैं वैकेंसी

UPSC NDA NA I Exam 2023: एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए 153वें कोर्स और 2 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए एनडीए/एनए I 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
UPSC NDA, NA 1 final result 2023 DECLARED | Direct link here
UPSC NDA, NA 1 final result 2023 DECLARED | Direct link here

UPSC NDA, NA I 2023 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA, NA) परीक्षा (I) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 9 जनवरी 2023 शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इसके बाद उम्मीदवारों को 10 से 16 जनवरी 2024 तक एप्लिकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा.

Advertisement

एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए 153वें कोर्स और 2 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए एनडीए/एनए I 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी, परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

UPSC NDA, NA I 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • एनडीए (सेना): 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित)
  • एनडीए (नौसेना): 42 (महिला उम्मीदवारों के लिए 12 सहित)
  • एनडीए (वायु सेना): (i) फ्लाइंग - 92 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित) (ii) ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) - 18 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित) (iii) ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) - 10 (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित)
  • नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 30 (महिला उम्मीदवार के लिए 09 सहित)

उम्मीदवार, आवेदन से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके शैक्षणिक योग्यता, पात्रता और आयु सीमा की जानकारी जरूर चेक कर लें. योग्य उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों/जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Advertisement

UPSC NDA, NA I 2023 Notification

जानिए कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर दिए गए '‘OTR for examinations of UPSC and online application' लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें. फीस जमा करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए इसका कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Live TV

Advertisement
Advertisement