UPSC NDA/NA II 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पैदा हुई स्थितियों को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC NDA/NA II Exam 2021 को स्थगित कर दिया है. तय शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 05 सितंबर को आयोजित की जानी थी मगर अब एग्जाम 14 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा. UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में नोटिस जारी कर दिया है.
इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों को अपना एग्जाम सेंटर का विकल्प बदलने का भी मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से अपनी आईडी लॉगिन कर सकते हैं और अपने एग्जाम सेंटर के विकल्प में बदलाव कर सकते हैं. उम्मीदवार उपलब्ध 75 एग्जाम सेंटर के विकल्प में से चुनाव कर सकते हैं.
परीक्षा देश भर के 75 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 29 जून तक इस एग्जाम सेंटर बदलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड तय समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए upsc.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.