UPSC NDA/NA II 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. UPSC NDA II Exam 2021 की ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जून है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आवेदन के लिए निर्धारित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं.
UPSC द्वारा NDA के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 148वें कोर्स में प्रवेश के लिए और 02 जुलाई 2022 से शुरू होने वाले 110वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INSc) के लिए परीक्षा 05 सितंबर, 2021 आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद दो चरणों वाले ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा करना होगा.
अपनी डिटेल्स भरने के बाद उम्मीदवार फाइनल सब्मिट करेंगे और भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेंगे. सभी दिशानिर्देश नोटिफिकेशन में दिए गए हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें