scorecardresearch
 

UPSC Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर की 1900 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

UPSC Nursing Officer Recruitment 2024: यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर की 1900 से ज्यादा वैकेंसी को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
X
upsc
upsc

UPSC Nursing Officer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी तलाश रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में नर्सिंग अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च, 2024 को समाप्त होगी. सुधार विंडो 28 मार्च को खुलेगी और 3 अप्रैल, 2024 को बंद होगी. भर्ती परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 पदों को भरा जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) और (ii) राज्य नर्सिंग परिषद के साथ एक नर्स या नर्स और दाई (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाई) के रूप में पंजीकृत या काउंसिल के पुनर्गठित बोर्ड से जनरल नर्सिंग मिड-वाइफरी में डिप्लोमा और (ii) राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स या नर्स और मिड-वाइफ (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिड-वाइफ) के रूप में पंजीकृत होना चाहिए. 

Advertisement

आयु सीमा
यूआर/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी के लिए 18 से 33 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 18 से 35 वर्ष और PwBDs वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को रुपये का शुल्क देना होगा. 25/- (पच्चीस रुपये) केवल या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके. अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

Live TV

Advertisement
Advertisement