scorecardresearch
 

पहले अटेम्प में ही UPSC TOPPER बने अनमोल शेर सिंह बेदी, बहन ने की मदद

UPSC ने साल 2016 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्थान पर पंजाब के अनमोल शेर सिंह रहे, जिन्होंने बिट्स पिलानी से बीई की पढ़ाई की है. जानिये अनमोल शेर सिंह बेदी ने कैसे और किसकी मदद से यह कामयाबी हासिल की.

Advertisement
X
UPSC 2nd TOPPER Anmol Sher Singh Bedi
UPSC 2nd TOPPER Anmol Sher Singh Bedi

Advertisement

UPSC ने साल 2016 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कर्नाटक की नंदनी के आर ने बाजी मारी है. वहीं दूसरे स्थान पर पंजाब के अनमोल शेर सिंह रहे. वहीं तीसरे स्थान पर गोपालकृष्णन रोनांकी रहे.

नंदनी के आर जहां कर्नाटक की रहने वाली हैं, वहीं अनमोल शेर सिंह अमृतसर, पंजाब के रहने वाले हैं. तीसरा स्थान हासिल करने वाले गोपालकृष्णन रोनांकी आंध्र प्रदेश के किसान के बेटे हैं.

UPSC का रिजल्ट घोषित, ये है टॉप 100 की लिस्ट

UPSC परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले 23 साल के अनमोल शेर सिंह बेदी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, यह सब भगवान की कृपा के कारण हुआ है. शेर सिंह ने पहले ही अटेम्प में यूपीएससी आईएएस का एग्जाम क्रैक किया है.

अनमोल शेर सिंह बचपन से ही ब्यूरोक्रैट बनने का सपना देखा करते थे और जब यह सपना सच हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं आ रहा था.

Advertisement

इंजीनियर हैं UPSC के दोनों टॉपर, चौथी कोशिश में नंबर वन बनीं नंदिनी

अनमोल के पिता डॉ. सरबजीत सिंह बेदी एक एजुकेशनलिस्ट हैं और उनकी मां जस्सी बेदी किसी NGO से जुड़ी हुई हैं. अपनी कामयाबी का श्रेय अनमोल ने अपने परिवार को दिया. खासतौर से अपनी बहन गुरसिमरन कौर बेदी को अनमोल ने सबसे बड़ा क्रेडिट दिया.

अनमोल ने कहा कि वो इंडियन फोरेन सर्विस के लिए काम करना चाहते हैं. अनमोल की सफलता के पीछे उनके रोजाना आठ घंटे पढ़ने की मेहनत है.

बता दें कि इस परीक्षा में 1099 अभ्यर्थी सफल रहे. इनमें 846 पुरुष और 253 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. इनकी नियुक्ति आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होगी. शीर्ष 25 में रहने वालों में 18 पुरुष और 7 महिलाएं हैं.

UPSC का रिजल्ट घोषित, नंदिनी ने किया टॉप, अनमोल रहे दूसरे नंबर पर

ओवरआल दूसरे स्थान पर रहने वाले अनमोल शेर सिंह बेदी ने पुरुष वर्ग में टॉप किया है. अनमोल ने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीई किया है.

वार्षिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले कुल 1099 छात्रों में से पांच सौ अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं. जबकि 347 ओबीसी वर्ग, 163 एससी और 89 एसटी वर्ग से हैं. परिणाम के आधार पर 180 का चयन आईएएस, 150 का आईपीएस और 45 का आईएफएस के लिए हुआ है.

Advertisement

इसके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. 220 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. वर्ष 2016 की मैन परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी. वहीं साक्षात्कार मार्च से मई के बीच आयोजित किए गए थे.

Advertisement
Advertisement