scorecardresearch
 

UPSC का रिजल्‍ट जारी, इरा सिंघल ने किया टॉप

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement

एग्‍जाम में इस बार दिल्‍ली की इरा सिंघल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हैं रेनू राज, तीसरे नंबर पर निधि गुप्‍ता, चौथे नंबर वंदना राव अौर पांचवीं टाॅप पोजीशन सुहर्षा भगत ने हासिल की है. वेबसाइट पर पब्लिश प्रेस नोट के मुताबिक कुल 1,236 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट के लिए चुना गया है. एग्‍जाम में पास हुए उम्‍मीदवारों को प्रधानमंत्री ने बधाई दी साथ ही असफल हुए उम्‍मीदवारों का मनोबल भी बढ़ाया.

 

 

ऐसा पहली बार हुआ है कि आयोग ने पर्सनॉलिटी टेस्‍ट या इंटरव्‍यू होने के महज चार दिन के अंदर रिजल्‍ट जारी किया है. UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा ((IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Advertisement

रिजल्‍ट से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां देंखे .

देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 9.45 लाख उम्‍मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. करीब 4.51 लाख उम्‍मीदवार एग्‍जाम में शामिल हुए. अधिकारी ने बताया कि इनमें से 16,933 उम्‍मीदवारों को मेन एग्‍जाम के लिए सफल घोषित किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement