यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं.
एग्जाम में इस बार दिल्ली की इरा सिंघल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हैं रेनू राज, तीसरे नंबर पर निधि गुप्ता, चौथे नंबर वंदना राव अौर पांचवीं टाॅप पोजीशन सुहर्षा भगत ने हासिल की है. वेबसाइट पर पब्लिश प्रेस नोट के मुताबिक कुल 1,236 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट के लिए चुना गया है. एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री ने बधाई दी साथ ही असफल हुए उम्मीदवारों का मनोबल भी बढ़ाया.
Congratulations to all those who successfully cleared the Civil Services Exam & my best wishes as you begin the journey to serve the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2015
To those who didn't clear the exam- such moments are a part of life. This must not deter you from your future endeavours. My best wishes.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2015
ऐसा पहली बार हुआ है कि आयोग ने पर्सनॉलिटी टेस्ट या इंटरव्यू होने के महज चार दिन के अंदर रिजल्ट जारी किया है. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा ((IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.
रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां देंखे .
देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 9.45 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. करीब 4.51 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए. अधिकारी ने बताया कि इनमें से 16,933 उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए सफल घोषित किया गया था.