संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा (मेन्स) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा का लिखित इम्तहान पिछले साल दिसंबर में हुआ था.
परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो संभवत: अप्रैल में नई दिल्ली के यूपीएससी दफ्तर में होगी. इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दूसरे ग्रुप-ए और ग्रुप-बी केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारी चुने जाते हैं.
यूपीएससी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीख और समय की सूचना दी जा रही है.'
पर्सनैलिटी टेस्ट में ही उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता, कम्युनिटी, आयु व दूसरे प्रमाण पत्र, प्रश्नावली और अटेस्टेशन फॉर्म पेश करने होंगे. अनुसूचित जाति, जनजाति व दूसरे पिछड़े वर्गों और शारीरिक रूप से विकलांगों के प्रमाण पत्र, प्रश्नावली, अटेस्टेशन फॉर्म और टीए फॉर्म का फॉरमैट यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. प्रेस रिलीज में यह भी लिखा है कि पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीख में बदलाव करने की कोई विनती नहीं मानी जाएगी.
परीक्षा में सफल न होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट आखिरी नतीजे आने के 15 दिनों के भीतर यूपीएससी की वेबसाइट पर लगा दी जाएगी और फिर 60 दिनों तक उपलब्ध रहेगी. सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर यूपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.