scorecardresearch
 

UPSC NDA, NA: 6 सितंबर को होगी परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल्स

6 सितंबर को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
 प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा 6 सितंबर को होगी. परीक्षा में अब कुछ ही समय बाकी है. वैसे तो ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण NDA की पहली परीक्षा नहीं हो सकी. इसलिए अब दोनों परीक्षा एक साथ 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

बता दें, इस परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से किया जाता है. परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा NDA में 145वें और 146वें और NA में 107वें और 108वें कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है.  परीक्षा कोरोना संकट के बीच हो रही है, ऐसे में छात्रों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुरक्षा संबंधित चीजों का पालन किया जाएगा.

बता दें कि NDA और NA परीक्षा का आयोजन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए किया जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा में बैठने से पहले एक रणनीति बना लें. UPSC NDA परीक्षा के दो पेपरों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए 2.5 घंटे का समय देता है.

Advertisement

क्या आप समय पर परीक्षा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए मॉक टेस्ट दें. जो कुछ भी आपने पढ़ा है उसे दोहरा लें. अब इस समय कुछ नया पढ़ने का न सोचें.

बता दें, पेपर में केवल MCQ प्रकार के प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि समय-सीमा के भीतर परीक्षा को पूरा करना होगा. परीक्षा की तैयारी करते समय मॉक टेस्ट पर अधिक ध्यान देना चाहिए. इन्हें सॉल्व करने बाद ही उम्मीदवार की परीक्षा हल करने की गति बनती है.

एनडीए परीक्षा के लिए सिलेबस काफी बड़ा होता है. ऐसे में साल भर की तैयारी के बाद भी, उम्मीदवार इसे पूरी तरह से कवर करने में विफल हो सकते हैं. हालांकि, स्मार्ट तरीके से सिलेबस को कवर किया जा सकता है. इस दौरान उम्मीदवार उन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें जो स्कोरिंग हैं.

 

Advertisement
Advertisement