उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में संविदा कंडेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन उम्मीदवारों का चयन लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण
संविदा कंडक्टर पदों के लिए 127 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उनकी सैलरी किलोमीटर के आधार पर तय की जाएगी. इसमें जनरल वर्ग के लिए 100 और एससी-एसटी के लिए 27 पद आरक्षित है.
RBI में नौकरी पाने का अवसर, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई
योग्यता
भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक हैं.
आयु सीमा
साथ ही 45 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही सरकारी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
प्रसार भारती में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा सेलेक्शन
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 जुलाई 2018
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.