UPSSSC Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने JE और डिप्टी आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 19 दिसंबर, 2021 को ऑफ़लाइन आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है.
UPSSSC Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'PET 2021 Announcement' के तहत एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जरूरी जानकारियां चेक कर लें.
बता दें कि किसी भी कैंडिडेट को बगैर एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी. लिखित परीक्षा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा सभी COVID 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार upsssc.gov.in से चेक कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें