अगर 12वीं पास करके नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है. यूपी में UPSSSC ने 1186 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in वेबसाइट पर 27 जुलाई, 2019 तक आवेदन करें.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इस बारे में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. ये अधिसूचना UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है. विभाग ने कनिष्ठ सहायक (JE) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां शुल्क जमा करने या भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2019 है. यूपीपीएसएसएससी ने फिलहाल छमाही परीक्षा के लिए एग्जाम सीट जारी कर दी है.
UPSSSC JE recruitment 2019: ये है आयु सीमा
इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 के हिसाब से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कक्षा 12वीं पास हों उम्मीदवार
उम्मीदवारों से कक्षा 12 या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने की शर्त रखी गई है. साथ ही टाइपिंग में हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड की अर्हता रखी गई है. बता दें कि DOEACC परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भी यहां आवेदन कर सकते हैं.
185 रुपये अधिकतम फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 185 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये होगी सेलरी
इच्छुक उम्मीदवारों को वेतनमान 5200 रुपये से 20,200 रुपये के बीच मिलेगा. 2000 रुपये का अतिरिक्त ग्रेड पे भी दिया जाएगा.