UPSSSC Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC Jobs: पदों का विवरण
मोहर्रिर के कुल 92 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इसमें से अनारक्षित वर्ग में 41, एससी 19, एसटी दो, ओबीसी 21, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए नौ सीटें आरक्षित की गई हैं.
UPSSSC Jobs: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार UPSSSC पीईटी पास होने चाहिए. साथ ही, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए.
UPSSSC Jobs: आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है.
UPSSSC Jobs: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
UPSSSC Jobs: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
मोहर्रिर मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को UPSSSC PET 2021 में उनके स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा. आयोग मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा.
UPSSSC Jobs: कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें