UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने लेखपाल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी से जारी है और ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट आज 28 जनवरी है. जो उम्मीदवार लेखपाल भर्ती के लिए UPSSSC PET Main 2022 में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अभी आवेदन दर्ज करें.
इस भर्ती के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास वैध UPSSC PET Scorecard है. पीईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ही लेखपाल भर्ती मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 04 फरवरी है. उम्मीदवार इस दौरान अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन भी कर सकेंगे. हालांकि, आवेदन दर्ज करने की विंडो आज ही बंद हो जाएगी.
कुल 8085 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है. 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है.
लेखपाल भर्ती मेन्स परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. कुल 100 प्रश्नों के 100 नंबर होंगे और 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी. परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न नोटिफिकेशन से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. कोई भी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें