UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने जा रहे UPSSSC PET 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो चुकी है और सभी इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 21 जून है. आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 21 जून निर्धारित है.
UPSSSC PET 2021 Eligibility Criteria:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जुलाई के आधार पर की जाएगी. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान ने 10वीं पास उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए भी अप्लाई करने का मौका है.
UPSSSC PET 2021 Application Process:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. अब होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: पूरा एप्लिकेशन फॉर्म भरें और और सबमिट करें.
स्टेप 5. फोटो और साइन अपलोड करें.
स्टेप 6. अन्य जानकारी भरें और सब्मिट करें.
स्टेप 7. एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें.
UPSSSC PET 2021 Selection Process:
उम्मीदवारों को एक प्रीलिम्स और एक मेन परीक्षा पास करनी होगी. दोनों परीक्षाओं में पास होने पर उम्मीदवार भर्ती पाने के पात्र होंगे. UPSSSC PET 2021 का एक ऑफलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा. छात्रों से 10वीं के स्टैंडर्ड के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे होगा. परीक्षा में 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें