scorecardresearch
 

UPSSSC PET 2021: अगस्‍त में संभावित है प्रीलिम्स परीक्षा, लास्‍ट डेट से पहले करें आवेदन

UPSSSC PET 2021 Date: परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा आयोजन के लिए सूचित कर दिया गया है और नोडल अधिकारियों को नामित कर परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही गई है.

Advertisement
X
UPSSSC Recruitment 2021:
UPSSSC Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 21 जून है
  • 9 लाख से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं

UPSSSC PET 2021 Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2021 में आयोजित होने वाली PET के लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई से शुरू किए थे. अभी परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर परीक्षा अगस्‍त महीने में संभवित है. राज्‍य में पहली बार हो रही पात्रता परीक्षा के लिए अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 21 जून है. अब तक 9,20,202 अभ्यर्थी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और 4,78,482 अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा कर चुके हैं. 

Advertisement

परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है तकरीबन 30 से 35 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्‍सा लेंगे. आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा आयोजन के लिए सूचित कर दिया गया है और नोडल अधिकारियों को नामित कर परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही गई है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष प्रवीण कुमार के मुताबिक समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए PET पास होना अनिवार्य है. जारी विज्ञापन के अनुसार, किसी भी पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की कैटेगरी वाइस शॉर्टलिस्टिंग कर उनके PET स्कोर के आधार पर ही भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा लिए जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 21 जून तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा अगस्‍त में आयोजित की जा सकती है जिसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement