UPSSSC PET 2021 Notification: यूपी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) के लिए एप्लिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 25 मई से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 21 जून 2021 तक आवेदन दर्ज कर सकेंगे. एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 28 जून होगी. प्रीलिम्स में प्राप्त नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए कैटेगरी वाइस शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
प्रीलिम्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. किसी भी स्ट्रीम में 10वीं अथवा समकक्ष पास उम्मीदवार प्रीलिम्स में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है. इसके अलावा न्यूनतम आयुसीमा भी पद के अनुसार 18 वर्ष और 21 वर्ष है जबकि आधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है.
आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों को सूचित किया गया है कि PET के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर 25 मई से 21 जून की मध्य रात्रि तक लाइव रहेगा. अभी एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गई है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम डेट की जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह 'ग' सीधी भर्ती के अंतरगत सचिवालय ए पद भी आते हैं. विभिन्न विभागों में चयन हेतु PET में भाग लेना अनिवार्य है. इसके साथ ही मेन परीक्षा के लिए मेरिट शॉर्टलिस्टिंग प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी. अगर अभ्यार्थी ने प्रीलिम्स परीक्षा में भाग नहीं लिया है तो वह मेन एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें