UPSSSC PET Cutoff Score 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET 2021) के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को उनके स्कोरकार्ड 28 अक्टूबर को उपलब्ध करा दिए गए हैं मगर अभी भी कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया को लेकर संशय में हैं. जारी स्कोरकार्ड में कैंडिडेट के मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और पर्सेंटाइल स्कोर दिए गए हैं. कैंडिडेट इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि वे एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं अथवा नहीं.
कौन हुआ है क्वालिफाई?
आयोग ने उम्मीदवारों के स्कोर जारी किए हैं मगर कोई कट-ऑफ स्कोर जारी नहीं किया गया है. राज्य में ग्रुप C भर्तियों के लिए इस स्कोरकार्ड का उपयोग किया जाना है. ऐसे में जिस पद के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी, उसी के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित होगा और कट-ऑफ से अधिक स्कोर वाले कैंडिडेट आवेदन के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
क्या होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्टेप
आयोग के पास अधिकार है कि वह उम्मीदवारों की छंटनी के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन कर सकता है. इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए मेन्स एग्जाम का पैटर्न और सभी जरूरी निर्देश नोटिफिकेशन में ही जारी किए जाएंगे.
कब शुरू होंगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों में ग्रुप C भर्तियों के लिए UPSSSC PET Scorecard 2021 मान्य होगा. इसकी वैधता एक साल तक रहेगी ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए इस 1 वर्ष के समय में कई सारी भर्तियां निकाली जाएंगी. संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होगा और स्कोरकार्ड के आधार पर कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे. किसी भी विभाग में भर्तियां कब से शुरू होंगी, इसके संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.
स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें