UPSSSC PET Cut off 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का मौका मिलेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को कट-ऑफ लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है.
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अपने रिजल्ट चेक किए हैं, वे इस बात को लेकर संशय में हैं कि वे क्वालिफाई हुए हैं या नहीं. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के वास्तिविक मार्क्स, नॉमर्लाइज़्ड मार्क्स और पर्सेंटाइल मार्क्स दिए गए हैं. कैंडिडेट्स को अपने इन्हीं मार्क्स के आधार पर नौकरी मिलेगी.
कट ऑफ अंक विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग भी जारी हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार UPSSSC PET का कट ऑफ भर्तियों के आधार पर जारी किया जाएगा. यानी भर्तियों के नोटिफिकेशन में पीईटी के निर्धारित कटऑफ की जानकारी दी जाएगी. हालांकि, इसको लेकर UPSSSC ने किसी भी प्रकार के आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
एक्सपर्ट द्वारा ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 70 या उससे अधिक परसेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के भर्तियों के लिए पात्र होने के मौके ज्यादा हैं. एग्जाम का रिजल्ट 28 अक्टूबर 2021 को UPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया. रिजल्ट जारी होने के बाद 22794 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस क्या है?
UPSSSC की परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसका एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. दोनों शिफ्ट में प्रश्न पत्र भी अलग-अलग दिये जाते हैं. इन दोनों एग्जाम के रिजल्ट के लिए जिस प्रोसेस को अपनाया जाता है, उसे नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस कहते हैं.
ये भी पढ़ें -