UPSSSC PET 2022 Last Date Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET) 2022 के लिए आवेदन नहीं किया था, आयोग ने उन्हें एक और मौका दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. इसस पहले आवेदन उम्मीदवारों को 27 जुलाई 2022 तक समय दिया गया था. हालांकि आयो ने एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख 03 अगस्त 2022 को बरकार रखा है. उम्मीदवारों को इसी तारीख तक करेक्शन का मौका दिया जाएगा.
जो उम्मीदवार यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं, वे इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 एग्जाम सितंबर 2022 में आयोजित किया जा सकता है. आयोग परीक्षा से उचित समय पहले एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त से 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा पास उम्मीदवार इस परीक्षा (UPSSSC PET 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 01 जुलाई 2022 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
UPSSSC PET 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 185 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.
यूपी पीईटी एग्जाम पैटर्न
यूपी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं. परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के 100 अंकों के करीब 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
UPSSSC PET 2022 का लेटेस्टे नोटिफिकेशन यहां पढ़ें-
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-