UPSSSC PET 2022 Online Application Form: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं, वे इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी पैट 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 28 जून 2022
आवेदन जमा करने आखिरी तारीख - 27 जुलाई 2022
एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट - 03 अगस्त 2022
एग्जाम डेट - सितंबर 2022
कौन कर सकता है आवेदन? (UPSSSC PET 2022 Eligibility)
मान्यता प्राप्त से 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा पास उम्मीदवार इस परीक्षा (UPSSSC PET 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 01 जुलाई 2022 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
यूपी पैट के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 185 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.
यूपी पीईटी एग्जाम पैटर्न
यूपी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं. परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के 100 अंकों के करीब 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी है.
UPSSSC PET 2022 Online application form link
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-