UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से कैंडिडेट्स नाराज़ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSC) ने उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जो एग्जाम सेंटर अलॉट सेंटर अलॉट किए है, अधिकांश उम्मीदवार उससे खुश नहीं हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने उनके लोकेशन से बहुत दूर सेंटर दिया है जिसके चलते परीक्षा में शामिल होना मुश्किल लगा रहा है.
एग्जाम सेंटर बदलने की मांग
स्टूडेंट्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि उनके एग्जाम सेंटर दूसरे जनपद में दे दिए गए हैं. परीक्षा के दिन ट्रेन और बसों में भीड़ भी बहुत होगी. ऐसे में उन्हें परीक्षा देने में बहुत मुश्किलों का सामना उठाना पड़ेगा. छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर इस संबंध में रियायत की मांग कर रहे हैं और परीक्षा सेंटर बदलने की गुहार लगा रहे हैं.
@myogioffice माननीय मुख्यमंत्री जी कृपया UPPET का परीक्षा केंद्र बदलवाने की कृपा करें और बालिकाओं का परीक्षा केंद्र उनके जिला में ही देने की कृपा करें ताकि मै परीक्षा में शामिल हों सकूं 🙏
— Bhawna (@frozengirl_Elsa) October 6, 2022
फ्री बस ट्रैवल की भी है मांग
छात्रों का ये भी कहना है कि राज्य सरकार को परीक्षाओं के दिन, अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस ट्रैवल की सुविधा भी देनी चाहिए. इससे परीक्षा देने जाने के लिए उन्हें सहूलियत होगी. उम्मीदवार लगातार संबंधित अधिकारियों को टैग कर इसकी मांग उठा रहे हैं.
बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को होना है. परीक्षा पहले सितंबर माह में आयोजित की जानी थी मगर अपरिहार्य कारणों से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई. इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार राज्य स्तरीय समूह 'ग' भर्तियों में शामिल होने के पात्र होंगे. सभी जरूरी निर्देश उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर चेक करें.