UPSSSC PET Main 2022 Notification: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य में हेल्थ वर्कर के 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए UPSSSC PET 2021 परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आवेदन करने का लिंक लाइव है. इच्छुक उम्मीदवार 05 जनवरी 2022 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
आयोग ने इस भर्ती के संबंध में एक नया नोटिस जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 दिसंबर को जारी नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर जारी भर्ती के संबंध में एक नया निर्णय लिया गया है. आयोग यह जानकारी पहले ही दे चुका है कि केवल वैध PET स्कोरकार्ड धारक ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में, 18 दिसंबर को हुई आयोग की बैठक में यह माना गया कि आयोग स्तर से जांच के आधीन (UI) व औपबंधिक (Provisional) कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा.
इन कैटेगरी के तहत उम्मीदवारों का आवेदन अंतिम रूप से जांच में प्राप्त निष्कर्षों पर आधारित होगा. जारी किया गया नोटिफिकेशन 21 दिसंबर तक संशोधित समझा जाएगा. जो कैंडिडेट्स इन कैटेगरी के तहत आते हैं वे 05 जनवरी तक इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 05 जनवरी है. उम्मीदवारों को सुझाव है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. अन्य जानकारी उम्मीदवार जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.