UPSSSC PET Main 2022 Notification: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल भर्ती मेन एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एग्जाम का पैटर्न का सिलेबस 08 दिसंबर को जारी किया जा चुका है. अब उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार है जिसमें एग्जाम डेट और अन्य डिटेल्स जारी की जाएंगी. केवल वे ही उम्मीदवार मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे जिनके पास UPSSSC PET 2021 का वैध स्कोरकार्ड होगा.
7 हजार से अधिक रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी हे. नोटिफिकेशन में आवेदन के लिए कट-ऑफ भी जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट अपने स्कोरकार्ड की मदद से मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए आवेदन करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव होगा. उम्मीदवारों को अपने PET रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पेज पर लॉगिन करना होगा ताथा अपनी सभी जानकारियां दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
इसके बाद मेन एग्जाम डेट जारी की जाएगी जिसे क्लियर करने के बाद उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होने के पात्र माने जांगे. भर्ती के लिए कोई अन्य चयन राउंउ आयोजित करने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित है. आयोग नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी पहले ही जारी कर देगा. उम्मीदवारों को किकसी भी अपडेट के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नज़र रखनी होगी.