UPSSSC PET Recruitment 2022 Notification: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने अनुदेशक (ITI Instructor) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 2504 रिक्तयों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है. केवल वे ही उम्मीदवार मेन्स भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिनके पास वैध PET स्कोरकार्ड है.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित है. अनुदेशक के पदों के लिए वेतनमान मेट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये तक निर्धारित है.
इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. बता दें कि अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें