UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य में ग्रुप C भर्तियों के लिए आयोजित UPSSSC PET 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के सिक्योर्ड मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और पर्सेंटाइल मार्क्स दिए गए हैं. आयोग अब कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड के आधार पर रिक्त पदों की भर्ती करेगा. इसके लिए जल्द आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी.
कैसे होंगी भर्ती
आयोग अब राज्य में लेखपाल, पटवारी समेत अन्य ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए UPSSSC PET 2021 Scorecard अनिवार्य होगा. प्रत्येक भर्ती के लिए अलग-अलग कट-ऑफ निर्धारित कर दिया जाएगा. जिस उम्मीदवार का स्कोर कट-ऑफ से अधिक होगा, वह भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा. कम स्कोर वाले कैंडिडेट्स को इंतजार करना पड़ेगा.
कब शुरू होंगी भर्ती
बता दें कि स्कोरकार्ड 1 वर्ष के समय के लिए मान्य रहेगा. इस दौरान निकलने वाली हर ग्रुप C भर्ती के लिए पीईटी स्कोरकार्ड मान्य होगा. भर्ती कब शुरू की जाएंगी इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स upsssc.gov.in पर नज़र बनाकर रखें. भर्ती से जुड़ी कोई भी अपडेट वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. इसके अलावा, कैंडिडेट अपने रिजल्ट/स्कोरकार्ड के प्रिंट आउट भी अपने पास जरूर रख लें.