scorecardresearch
 

UPTET 2021 Admit Card: यूपीटीईटी का एग्‍जाम नोटिस जारी, देखें कब मिलने हैं एडमिट कार्ड

UPTET Admit Card 2021: री-एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.up.gov.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
UPTET 2021:
UPTET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 जनवरी 2022 को होना है एग्‍जाम
  • 12 जनवरी को जारी होंगे कॉल लेटर

UPTET 2021 New Admit Card: उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) की नई डेट की घोषणा कर दी गई है. एग्‍जाम अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले एग्‍जाम 28 नवंबर को आयोजित किया जाना था जो पेपर लीक की घटना के चलते रद्द कर दिया गया था. परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने अब एग्‍जाम 23 जनवरी को कराने का निर्णय लिया है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस जारी किया गया है जिसमें एग्‍जाम डेट, एडमिट कार्ड और रिजल्‍ट से जुड़ी सभी डेट्स दी गई हैं. 

Advertisement

री-एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.up.gov.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. कैंडिडेट्स के स्‍कैन किए हुए फोटो एडमिशन कार्ड एग्‍जाम सेंटर पर 17 जनवरी तक भेज दिए जाएंगे. एग्‍जाम एक ही डेट पर सुबह और शाम की दो शिफ्ट में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित किया जाएगा.

उम्‍मीदवारों के लिए 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी. उम्‍मीदवार इस पर 01 फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद 23 फरवरी को फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आसंर की पर आधारि‍त होंगे जो 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं जिसका डायरेक्‍ट लिंक नीचे उपलब्‍ध है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement