UPTET 2021 Admit Card: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) इस वर्ष पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे अब नई एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड के इंतजार में हैं. पेपर 28 नवंबर को आयोजित किया जाना था जो उसी दिन एग्जाम से ठीक पहले कैंसिल कर दिया गया था. प्रशासन ने घोषणा की थी कि एक महीने के अंदर परीक्षा दोबारा होगी मगर एग्जाम दिसंबर के बजाय जनवरी 2022 में आयोजित किया जाना है.
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने राज्य सरकार को 10 से 25 जनवरी 2022 के बीच परीक्षा का आयोजन करने का प्रस्ताव भेजा है. ऐसा संभव है कि एग्जाम 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. रीएग्जाम के लिए नए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एडमिट कार्ड 15 जनवरी तक जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
पेपर लीक की संभावनाओं को खत्म करने के लिए परीक्षा के प्रश्नपत्र दूसरे राज्य से प्रिंट कराए जाएंगे. इसके अलावा क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट एक सफेद सील्ड लिफाफे में कैंडिडेट्स को दिए जाएंगे ताकि इन्हें पहले से देखा न जा सके. पेपर प्रिंटिंग का काम उन्हीं प्रेस को दिया जाएगा. जिन्हें पहले से गोपनीय दस्तावेज प्रिंट करने का अनुभव होगा. एग्जाम सेंटर्स की गिनती भी कम की जाएगी और उम्मीदवारों के सेंटर्स बदले भी जाएंगे. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर ही जारी की जाएगी.