scorecardresearch
 

UPTET 2021: यूपीटीईटी के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, जानें जरूरी योग्यता और महत्‍वपूर्ण डेट्स

UPTET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

Advertisement
X
uptet
uptet
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिक्षक भर्ती के लिए यूपीटेट परीक्षा अनिवार्य है
  • परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के लिए 07 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी के प्राइमरी और जूनियर लेविल के स्कूलों में टीचिंग जॉब पाने के लिए उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे.

Advertisement

बता दें कि परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को बेवसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे. पेपर 1 प्राइमरी क्लास (कक्षा 1 से कक्षा 5) और पेपर 2 जूनियर क्लास (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के लगभग 68,000 रिक्त पदों को भरेगा. इन उम्मीदवारों की भर्ती इसी परीक्षा के माध्यम से की जानी है.

UPTET 2021 के लिए जरूरी डेट्स

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की डेट - 07 अक्टूबर 2021
रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट - 25 अक्टूबर 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट - 26 अक्टूबर 2021
पूरा फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट - 27 अक्टूबर 2021
परीक्षा की डेट - 28 नवंबर 2021
एडमिट कार्ड की डेट - 17 नवंबर 2021
आंसर की जारी होने की डेट- 02 दिसंबर 2021
रिजल्‍ट जारी होने की डेट - 28 दिसंबर 2021

Advertisement

आवेदन के लिए आयु सीमा: आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है.

UPTET प्राइमरी लेवल के लिए जरूरी योग्यता 

-किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री के सथा (पास/अपीयर्ड) DELED 

-या किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / बी.एड डिग्री (पास/अपीयर्ड)  

-या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ बी.एड डिग्री (पास/अपीयर्ड)

-या किसी भी विषय में 45% अंकों के साथ स्नातक / मास्टर डिग्री के साथ बीएड (पास/अपीयर्ड)  

-या 50% अंक के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट  और 4 साल का बी.एल.एड या बीटीसी उर्दू / विशेष डिग्री के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री.

UPTET जूनियर लेवल के लिए जरूरी योग्यता

-बी.एड / बी.एड विशेष परीक्षा (पास/अपीयर्ड)  और 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री.

-या बीटीसी ट्रेनिक के साथ स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री या 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा 50% अंकों के साथ और B.LEd 4 साल का कोर्स या 10 + 2 इंटर (50% अंक) और B.SC Ed परीक्षा पास. 45% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री / बीएड डिग्री (पास/अपीयर्ड) के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री.

UPTET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 07 से 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन शुल्क:

केवल पेपर - I या II 

सामान्य/ओबीसी - 600/- रुपये
SC/ ST- 400/- रुपये
डिफरेंटली एबल्ड - 100/- रुपये

दोनों पेपर- I और II

सामान्य/ओबीसी - रु. 1200/-
एससी / एसटी - रु. 800/-
डिफरेंटली एबल्ड - रु. 200/-

Advertisement
Advertisement