UPTET 2021 Re-Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी, मगर पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था. अब बोर्ड एग्जाम दोबारा आयोजित करने की तैयारियों में है जिसमें कई अड़चनें भी हैं. पेपर लीक की संभावनाओं को खत्म करने के लिए क्वेश्चन पेपर इस बार दूसरे राज्य से प्रिंट कराए जाएंगे और सॉल्वर की मदद से पेपर हल करने की संभावनाएं भी खत्म की जाएंगी. क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट एक सेपरेट लिफाफे में कैंडिडेट्स को दिए जाएंगे ताकि पहले से पेपर देखा न जा सके.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर्स में भी बदलाव कर सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए नये एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर रीएग्जाम की डेट, सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग समेत सभी जानकारियां दर्ज होंगी. इसके साथ ही ज्यादा कड़ाई के साथ आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश भी एडमिट कार्ड पर मौजूद होंगे.
प्रशासन ने कहा था कि परीक्षा एक महीने के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी मगर फिलहाल ऐसा संभव नहीं लग रहा है. 16 दिसंबर से CTET 2021 के एग्जाम शुरू होने हैं जिसके चलते एग्जाम डेट्स क्लैश होने की समस्या भी आ सकती है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद आयोजित की जा सकती है. एग्जाम डेट की अभी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है और कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी.