UPTET 2021 Exam Date: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है. वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 है.
बेसिक एजुकेशन स्पेशल सेक्रेटरी आर.वी. सिंह द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू होगी. इस साल यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग 2:30 बजे से 05 बजे तक होगी.
प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियों के लिए यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन पहली शिफ्ट में होगा जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए दूसरी शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) का आयोजन किया जाता है. यूपी TET का रिजल्ट 28 दिसंबर 2021 को घोषित किए जाएंगे.
UP TET 2021 Exam Schedule Notice
UPTET Admit Card 2021: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे. यूपीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 17 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.