UPTET 2023 Notification: यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों को यूपीटेट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी), सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राइमरी व अपर प्राइमरी टीचर पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) आयोजित करता है.
यूपीटेट क्लियर करने वाले उम्मीदवार राज्य में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपीटेट क्लियर कर लेने भर से सरकारी नौकरी की गांटरी नहीं मिलती, यह राज्य भर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए केवल एक पात्रता परीक्षा है.
UPTET 2023 Exam Date: अप्रैल में हो सकता है यूपीटेट?
यूपीटेट, प्राइमरी (कक्षा 1 से 5वीं तक) और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8वीं तक) लेवल की पात्रता परीक्षा है. यूपीटेट एग्जाम साल में एक बार आयोजित किया जाता है. माना जा रहा है कि बोर्ड (यूपीबीईबी) फरवरी 2023 में कभी भी यूपीटेट का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आमतौर पर बोर्ड यूपीटेट परीक्षा से दो महीने पहले नोटिफिकेशन जारी करता है और उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन का मौका देता है. इस पैटर्न के आधार पर उम्मीद है कि यूपीटेट एग्जाम अप्रैल 2023 में हो सकता है. हालांकि यह केवल कयास है, यूपीटेट एग्जाम डेट की पुष्टि बोर्ड नोटिफिकेशन के माध्यम से ही होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें.
कौन दे सकता है यूपीटेट एग्जाम?
प्राइमरी लेवल: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए. या 12वीं के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 4 साल की बैचलर डिग्री (BElEd) हो.
अपर प्राइमरी लेवल: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या ग्रेजुएशन के साथ बीएड डिग्री या 12वीं पास के साथ 4 साल की बीएलएड डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: UPTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीम की डिटेल्ड जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
बता दें कि हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीटेट एग्जाम में उपस्थित होते हैं. पिछली बार करीब 22 लाख उम्मीदवारों ने यूपीटेट एग्जाम के लिए आवेदन किया था और 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे. प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 11.47 लाख से ज्यादा और पर प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 7.65 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
यहां मिलेगा UPTET Notification 2023