उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) ने स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन के लिए 20 लाख की स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. यह स्कॉलरशिप अमाउंट नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन स्कॉलरशिप के सौजन्य से दिया जाएगा.
यूनिवर्सिटी इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य स्टूडेंट्स 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे ऐसे स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा हो.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा 3467 पदों पर भर्ती
यूपी में जल्द होगी 5000 भर्ती
फाउंडेशन की प्रोग्राम हेड रंजना रॉय का कहना है कि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब और मेधावी गरीब स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन हासिल कर सकें. इसलिए इन स्टूडेंट्स को फाउंडेशन आर्थिक मदद देती है, ताकि उनकी आगे की पढ़ाई पूरी हो सके.
इसके अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स (जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है) भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.