फीस जमा करने के बावजूद यूपी प्रांतीय सिविल सेवा- पीसीएस-2014 के आवेदन से वंचित प्रतियोगियों के लिए राहत वाली खबर है. उनकी मांग को मानते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन के लिए एक और मौका दिया है.
प्रतियोगी 10 से 16 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं कर पाए, वे फॉर्म नहीं भर पाएंगे. पीसीएस के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई थी, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 26 मई थी लेकिन आखिरी सप्ताह में आयोग की वेबसाइट ही नहीं खुल रही थी. इसकी वजह से हजारों प्रतियोगी चालान के माध्यम से फीस जमा करने के बावजूद आवेदन से वंचित रह गए. इसके विरोध में प्रतियोगी लगातार आंदोलनरत रहे. उन्होंने आयोग में कई बार ज्ञापन भी सौंपा.
अब न्यायालय जाने की भी तैयारी में थे. उनका यह दबाव काम आया. आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख के 12 दिनों बाद एक और मौका देने का निर्णय लिया है. परीक्षा नियंत्रक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि 21 मई तक फीस जमा करने वाले प्रतियोगी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 10 से 16 जून तक अभ्यर्थियों के फॉर्म वेबसाइट पर खुलेंगे.